आफत का मौसम तेज आधी तूफान में घर और गौशाला की उड़ी छत

0
ख़बर शेयर करें -

 

बागेश्वर: ज़िले में इन दिनों अचानक हर रोज मौसम करवट बदल रहा है बारिश के साथ साथ तेज हवा तूफान का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। वहीं ज़िले के कपकोट विकासखंड के चलकाना ग्राम में तेज आधी तूफान में एक घर और गौशाला की छत उड़ने से ध्वस्त हो गई है। ग्रामीणों नव मुवाज़े की मांग की।

 

यँहा दान सिंह पुत्र अमर सिंह , ग्राम चलकाना का कल शाम के समय चली आंधी तूफान में नया घर और गौशाला उड़कर छत पूरी तरह ध्वस्त हो गयी है ,

 

उनका यहां 10 लोगों का संयुक्त परिवार है , और 72 , बकरियां , 02 भैंस , 02बैल भी उसी मकान में रहते थे , छत उड़ने से खुले आसमान के नीचे उन्होंने रात गुजारी , तहसील प्रशासन की टीम सुबह के वक्त मौके पर पहुंची ।

 

 

सूचना प्राप्त होने पर जिला पंचायत अध्यक्ष बसन्ती देव और ब्लाक प्रमुख कपकोट गोविन्द सिंह दानू ने भी घटना स्थल पहूंच कर मौका मुआयना किया । उन्होंने आश्वस्त किया कि ने इस दु:ख की घड़ी में राज्य सरकार आपके साथ है हम संभव जो भी मदद हो वो आपको जरूर दी जाएगी।
रिपोर्ट:- हिमांशु गढ़िया

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *