जातिवाद व साम्प्रदायिक माहौल उसके नतीजे अन्तत: देश के लिये खतरनाक है –स्वामी आर्यवेश
अल्मोड़ा -बधुवा मुक्ति मोर्चे के राष्ट्रीय.अध्यक्ष स्वामी आर्यवेश का आज आर्य समाज अल्मोड़ा मे स्वागत किया गया ,बिश्व पटल पर आर्य समाज के माध्यम से वैदिक धर्म को प्रचारित कर रहे स्वामी आर्यवेश पांच दिवसीय राष्ट्रीय चिन्तन शिविर मे भागीदारी करने के लिये कौसानी जाते हुवे अल्प समय के लिये यहां रुके हुवे थे।
स्वामी आर्यवेश ने कहा कि कौसानी में आयोजित इस चिन्तन शिविर में आर्य समाज की आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जायेगी । स्वामी आर्यवेश ने कहा कि देश मे जिस प्रकार जातिवाद व साम्प्रदायिक माहौल खराब हो रहा है उसके नतीजे अन्तत: देश के लिये खतरनाक है । स्वामी आर्यवेश ने कहा कि देश सामुहिक निर्णय तथा सामुदायिक भावना से आगे बढेगा ।उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड़ समेत देश के विभिन्न भागों मे नशे की गिरफ्त में पढें युवाओं का भविष्य खराब हो रहा है । कन्यां भ्रूण हत्याये अभी भी जारी है । जिसे रोकना सरकार व समाज का कर्तब्य है ।
उन्होंने कहा कि बधुवा मुक्ति मोर्चा देश भर मे बधुवा मजदूरों तथा अन्य वे मजदूर जिनको न्यूनतम बेतन नही मिलता उनके लिये काम कर रहा है । आर्यवेश ने कहा कि आर्य समाज समाज के सबसे निम्म तबके के लोंगो के बीच जाकर काम करने वाली संस्था है ।
स्वामी आर्यवेश का अल्मोड़ा आर्य समाज में उत्तराखण्ड आर्य प्रतिनिधि सभा के पूर्व महामन्त्री दयाकृष्ण काण्ड़पाल ,प्रो बी डी एस नेगी , स्वामी आर्य वेश के साथ ही राजस्थान आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान बिरजानन्द ,रिषीराज आर्य स्वामी आदित्यवेश तथा राम निवाॊ आर्य का फूल मालाओ तथा ओम् पट्टिका पहनाकर स्वागत किया । इस अवसर पर अजय मित्र सिंह बिष्ट ,रेवतू बिष्ट दिनेश चन्द्र तिवारी गौरव भट्ट पूरन चन्द्र तिवारी, उपस्थित थे ।