बागेश्वर सरयू नदी में डूबती महिला की जान पुलिस व जलपुलिस ने नदी में कूद कर बचाई जान
*सरयू नदी में डूबती हुई महिला को पुलिस व जल पुलिस द्वारा बचाया गया-*
दिनांक 31.10.2022 को सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला सरयू बगड़ के पास सरयू नदी में स्नान करने के दौरान गहरे जल में जाने के कारण डूब रही है।
सूचना पर तुरंत कोतवाली से पुलिस बल भेजकर सरयू नदी में डूब रही महिला को जल पुलिस व कोतवाली पुलिस द्वारा नदी से निकालकर बचाया गया । नाम पता पूछने पर महिला द्वारा अपना नाम *चंपा देवी पत्नी स्वर्गीय श्री राम प्रसाद निवासी ग्राम पाटली कोतवाली बागेश्वर जनपद बागेश्वर उम्र 65 वर्ष* बताया गया ।
महिला के परिजनों को सूचित कर उक्त महिला के पुत्र देवेंद्र कुमार व बहू के सुपुर्द किया गया । महिला के पुत्र व बहु द्वारा पुलिस टीम का आभार प्रकट किया गया ।
*पुलिस टीम में निम्न कर्म गण मौजूद रहे-*
1.कॉन्स्टेबल गिरीश बजेली
2. महिला कांस्टेबल गोविंदी गढ़िया
3.महिला कांस्टेबल भावना
4.जल पुलिस
रिपोर्ट। हिमांशु गढ़िया