ओलम्पिक में दौड़ेंगे उत्तराखंड के युवा खिलाड़ी परमजीत बिष्ट, एशियन रेस वॉक चैंपियनशिप में 9वां स्थान हासिल कर किया क्वालीफाई,

ख़बर शेयर करें -

चमोली:अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड के चमोली जिले के खिलाडियों का जलवा बरकरार है।यहां के खिलाड़ियों की प्रतिभा लगातार सामने आ रही है।इसी कड़ी में परमजीत बिष्ट ने एशियन रेस वॉक चैंपियनशिप में 9वां स्थान हासिल कर ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। 

मानसी जोशी के बाद अब परमजीत ने किया नाम रोशन

 उत्तराखंड के चमोली जिले के खिलाड़ी लगातार देश और दुनिया में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। मानसी जोशी के बाद अब परमजीत बिष्ट ने जिले का नाम रोशन किया है। परमजीत बिष्ट ने एशियन रेस वॉक चैंपियनशिप में 9वां स्थान हासिल किया है। बड़ी बात ये है कि परमजीत बिष्ट ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  द्यौनाई के साइक्लिस्ट प्रदीप राणा अफ्रीका के नौ देशों की यात्रा के बाद वापस लौटे अपने गांव ,किली पॉल और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम से कर चुके है मुलाकात

वॉक रेस 1.20.06 मिनट में पूरी कर किया क्वालीफाई

दरअसल, चमोली जिले के परमजीत बिष्ट ने जापान में आयोजित एशियन रेस वॉक चैंपियनशिप में 9वां स्थान हासिल किया।उन्होंने यह वॉक रेस 1.20.06 मिनट में पूरी की।इसके साथ ही परमजीत बिष्ट अब ओलंपिक के लिए खेलेंगे।उन्होंने इस प्रतियोगिता में 9वां स्थान लाकर ओलंपिक क्वालीफाई कर लिया है। इससे पहले भी परमजीत बिष्ट कई मेडल जीत चुके हैं। उन्होंने दिल्ली में आयोजित पहले खेलो इंडिया गेम्स में 5 किमी वॉक रेस में गोल्ड मेडल जीता था। वहीं, परमजीत बिष्ट के इस उपलब्धि पर चमोली जिले में खुशी की लहर है।परमजीत बिष्ट उत्तराखंड के चमोली जिले के खल्ला गांव के रहने वाले हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड परिवहन की रोडवेज बसों का फिर से बढ़ सकता है किराया ,ई-टिकट मशीन में आ रही है यह परेशानी

रिपोर्टर-रोशनी बिष्ट

Ad
Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments