बड़ी खबर हल्द्वानी से यहाँ पुलिस कर्मी की पत्नी की हत्या से फैली सनसनी
हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मी की पत्नी की हत्या से हड़कम्प मच गया। महिला के सिर में किसी धारदार हथियार से हमला किया गया है।
नैनीताल जिले में 24 घंटे के अंदर दो बड़ी घटनाओं से दहशत का माहौल है। मृतक महिला का पति उधमसिंह नगर के बाजपुर कोतवाली में तैनात है। प्रथम दृष्टया लूट के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है, पूरे घर में जगह-जगह खून के धब्बे नजर आ रहे हैं,
सूचना के बाद एसपी क्राइम सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही फॉरेंसिक टीम भी मौके पर जांच में जुटी है, दोपहर में जब महिला के बच्चे स्कूल से घर पहुंचे तो उन्होंने खून से लथपथ शव देखकर पुलिस को जानकारी दी,
मृतक महिला का पति दीपक बिष्ट उधमसिंहनगर के बाजपुर कोतवाली में तैनात है जो जानकारी मिलते ही ड्यूटी से घर पहुंच गया है, घर का पूरा सामान बिखरा हुआ है जिससे लूट की आशंका भी जताई जा रही है, फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।