विधायक व जिलापंचायत अध्यक्ष ने कपकोट खण्ड में निर्माणाधीन सड़कों में कटी काश्तकारों की नाप भूमि के किये चैक वितरित

0
ख़बर शेयर करें -

 

बागेश्वर रामलीला मैदान कपकोट में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देवी, विधायक कपकोट सुरेश गढिया ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना कपकोट खण्ड में निर्माणाधीन सड़कों में जिन काश्तकारों की नाप भूमि कटी है उन्हें चैक वितरित किये।

 

 

 

कार्यक्रम में विधानसभा कपकोट के 48 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष 4.52 लाख के चैक अतिथियों द्वारा वितरित किये गये, इसके साथ ही पीएमजीएसवाई कपकोट खण्ड द्वारा निर्मित सड़क में जिन काश्तकारों की नाप भूमि कटी थी के 17 लाभार्थियों को 877564 धनराशि के मुआवजा चैक वितरित किये गये।

 

 

 

 

संबोधित करते हुए विधायक सुरेश गढिया ने कहा कि सड़क में जिन काश्तकारों की भूमि कटी है, अगर वे अभी भी बच गये है तो उन्हें भी मुआवजा भुगतान किया जायेगा। वे अपने प्रपत्र पूर्ण कर तहसील कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के साथ है सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्तियों तक पहुॅचाना सरकार का लक्ष्य है।

 

 

 

 

कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा, तहसीलदार पूजा शर्मा, पीएमजीएसवाई के अभियंता सहित अनेक जनप्रतिनिधि व लाभार्थी मौजूद थे।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *