लाउडस्पीकर ध्वनि यन्त्रों के प्रयोग के दिन के समय होगा निर्धारित
पुलिस अधीक्षक व पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड के पत्र के अनुपालन में मुझ प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर द्वारा थाना
हाजा पर टैन्ट वालों, धर्मगुरुओं आदि की गोष्ठी ली गयी । गोष्ठी में उपस्थित व्यक्ति से ध्वनि के सम्बन्ध में निर्धारित परिवेश वायु गुणवत्ता मानकों (डेसीबल) का अनुपालन कराने के सम्बन्ध में वार्ता की गयी ।
हिदायत दी कि रात्रि में 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर ध्वनि यन्त्रों का प्रयोग नहीं करेंगे तथा दिन के समय ध्वनि मानकों के अनुरुप ही 40 डेसीबल से 80 डेसीबल तक की ध्वनि का ही प्रयोग करें तथा धार्मिक स्थलों में बिना अनुमति के लाउडस्पीकर ध्वनि यन्त्रों का प्रयोग नहीं करेंगे
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया