Khaber dehradun से अब मरीजों का डाटा ऑनलाइन लिया जा सकेगा
उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की कवायद तेज हो गई है। इसकी शुरुआत राजधानी देहरादून स्थित दून मेडिकल कालेज अस्पताल से की जा रही है। अस्पताल में मरीजों को हर संभव बेहतर इलाज के साथ साथ उनका डाटा भी अब ऑनलाइन किया जा रहा है।
यानी कि दून मेडिकल कालेज में भर्ती मरीजों का ब्यौरा अब एक क्लिक पर मिल जाएगा। किस विभाग में कितने मरीज भर्ती हैैं और कितने बेड खाली हैं यह जानकारी आनलाइन उपलब्ध होगी। इसके लिए पहले चरण में अस्पताल के छह विभागों को ई-हास्पिटल पोर्टल से जोड़ दिया गया है। सीनियर चिकित्साधिकारी डा. एन एस खत्री ने बताया कि नेत्र रोग, ईएनटी, हड्डी रोग, दंत रोग, न्यूरो सर्जरी व मनोरोग विभाग को ई-हास्पिटल से जोड़ दिया गया है।
जिससे मरीज के भर्ती होने से लेकर डिस्चार्ज तक का रिकार्ड आनलाइन होगा। इससे मरीजों को दी जा रही सुविधा का बेहतर प्रबंधन होगा। चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों से लेकर मरीज व तीमरदार तक को इससे सहूलियत होगी। अस्पताल में उपलब्ध बेड आदि की जानकारी आनलाइन ही मिल जाएगी। दूसरे अस्पताल से मरीज रेफर करते वक्त भी इसका फायदा मिलेगा।