कपकोट पुलिस ने किया चोरी हुए सामान के साथ अभियुक्तो को गिरफ्तार।
कपकोट पुलिस ने किया चोरी हुए सामान के साथ अभियुक्तो को गिरफ्तार।
*दिनांक 18/09/2022 को श्री लक्ष्मण सिंह s/o स्व0 श्री रणजीत सिह ग्राम दुलम पो0 नाचती थाना कपकोट जिला बागेश्वर ने सूचना दी कि ग्राम दुलम में भगवती मंदिर में दो व्यक्ति चोरी कर रहे है।*
बढ़ते अपराधों पर त्वरित कार्रवाई हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बागेश्वर श्री अमित श्रीवास्तव के आदेशानुसार पुलिस उपाधीक्षक कपकोट श्री अशोक कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में कपकोट पुलिस द्वारा सूचना प्राप्त होने पर *डायल 112 में तैनात कानि0 69 ना0पु0 वसंत लाल, कानि0 26 ना0पु0 जनार्दन कोरंगा, कानि0 322 ना0पु0 दया प्रकाश धौनी तत्काल मौके पर पहुच कर मंदिर का ताला तोडकर मंदिर से चोरी किये 02 सोने के छत्र व 03 चाँदी के सिक्के सहित
अभियुक्त 1-कुवर सिंह सौरागी s/o केशर सिंह उम्र 38 वर्ष ग्राम गोठना पो0 कर्मी जिला वागेश्वर 2-रमेश सिंह कठायत s/o वीर वहादुर उम्र 40 वर्ष मूल निवासी नेपाल ग्राम कैलाली जि0 सड़कपुर बोनिया जिला कैलाली को ग्रामीणो की सहायता से थाना कपकोट में FIR NO -76/2022 , धारा 457/380/411 भादवि पंजीकृत किया गया अभियुक्त से बरामद चोरी के सामान की कीमत लगभग 95000 रु0 है।*
अभियुक्त रमेश सिंह कठायत मूल निवासी नेपाल का सत्यापन न कराये जाने पर शेर सिंह पुत्र बालक सिंह निवासी दुलम के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही अमल में लायी गयी ।
*नोट:- किसी भी बाहरी व्यक्ति को बिना पुलिस सत्यापन के ना रखे सत्यापन के बिना पाये जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।*
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया