एसएसजे विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश परीक्षा की साक्षात्कार प्रक्रिया हुई सम्पन्न

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा।सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय,अल्मोड़ा में पीएचडी के लिए विभिन्न विषयों के साक्षात्कार आयोजित हुए। आज  दिनांक:24 मार्च को विज्ञान संकाय के विभिन्न विषयों के साक्षात्कार सम्पन्न हुए। प्रो मधुलता नयाल निदेशक शोध एवं प्रसार निदेशालय ने जानकारी दी है कि दिनांक: 21, 23 एवं 24 मार्च को कला, वाणिज्य, विधि, शिक्षा एवं विज्ञान संकाय के विभिन्न विषयों के साक्षात्कार आयोजित किये गए। इन तीन दिनों में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जगत सिंह बिष्ट ने मनोविज्ञान विभाग में निरीक्षण किया।

 इन प्रोफेसर ने साक्षात्कार आयोजन में दिया अपना सहयोग

इसी क्रम में आज विज्ञान संकाय के विभिन्न विषयों में साक्षात्कार आयोजित हुए। इस अवसर पर पर्यवेक्षक रूप में प्रो सुशील कुमार जोशी परीक्षा नियंत्रक, प्रो इला बिष्ट प्रभारी कुलसचिव, प्रो प्रवीण सिंह बिष्ट अधिष्ठाता प्रशासन, प्रो डी के भट्ट सदस्य,शोध समिति, प्रो मधुलता नयाल निदेशक शोध एवं प्रसार निदेशालय ने सहयोग दिया।

साक्षात्कार आयोजन में यह लोग रहे मौजूद

 साथ ही साक्षात्कार को सम्पन्न कराने में डॉ दीपक, प्रो रुबीना अमान,  देवेंद्र पोखरिया, हेमा डसीला,रवि अधिकारी,दिवान फर्त्याल, डॉ सुनीता कश्यप, डॉ विवेक आर्या, विजय पंत, राकेश साह,विमला देवी सहित विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्षों, विषय संयोजकों, सहायक शोध निदेशकों, शिक्षणेत्तर कर्मियों, मनोविज्ञान विभाग के विभागीय सदस्यों ने सहयोग दिया।

रिपोर्टर – रोशनी बिष्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *