गरुड़ बागेश्वर की कल्पना ने upsc में 102 वीं रैंक हासिल कर बढ़ाया उत्तराखंड का गौरव

भारतीय प्रशासनिक सेवा upsc परीक्षा में बागेश्वर जनपद की बेटी कल्पना पाण्डेय ने 102वी रैंक निकालकर जनपद के साथ उत्तराखंड का नाम रोशन किया है जिसको लेकर स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है khaderia
मूल रूप से गरूड़ तहसील के दर्शानी ग्राम सभा के खडेरिया गॉव की रहने वाली हैं उनके इस उपलब्धि को लेकर जनपद व ग्राम वासियों ने उनको व उनके परिवार को बधाई दी हैं
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें