कपकोट ब्लॉक के निवासी हिम्मत सिंह का मकान जलकर हुआ राख
उत्तराखंड,ब्रेकिंग,बागेश्वर, जनपद के कपकोट ब्लॉक के निवासी हिम्मत सिंह के सीरी हरसिंगबगर बिचला दानपुर के घर में अचानक बिजली का शॉर्ट सर्किट होने के कारण घर मे लगी भयानक आग धुंधुकर जलता हुआ ग्रामिण का मकान ग़नीमत रह जिस समय यह हादसा हुआ
उस वक्त घर पर कोई मौजूद नही था जनहानी होने से टली परन्तु अग्निकांड में घर का सारा सामान पूरा खाक हो गया है। ग्रामीणों ने काफी प्रयास किया आग को बुझाने पर कामयाब नही होसके जब तक कपकोट फ़ायर स्टेशन की गाड़ियां पहुंचती तबके घर जलकर ख़ाक हो चुका था।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया