चारधाम यात्रा को लेकर प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट अब नहीं होगी यात्रियों को समस्या
उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध चार धाम यात्रा आगामी 3 मई से शुरू होने जा रही है ऐसे में चार धाम यात्रा को लेकर सूबे के स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी कमर कस ली है।
स्वास्थ्य सचिव डॉ पंकज पांडे के माने तो इस बार यात्रा के लिए विभाग पूरी तरीके से तैयार है जिसमें किसी भी आपदा से निपटने के लिए विभाग अपने आप को तैयार कर चुका है ।
सचिव स्वास्थ्य ने कहा कि प्रदेश में किसी भी प्रकार से ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी ज्यादातर ऑक्सीजन प्लांट काम करने लगे हैं और इस बार यात्रा को देखते हुए 3 गुना ज्यादा ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदे गए हैं और उन्हें अस्पतालों में भिजवाने का काम किया जा रहा है।
सचिव स्वास्थ्य ने कहा कि यात्रा रूटों पर इस बार डॉक्टरों की भी तैनाती की गई है जिसमें डॉक्टरों का ड्यूटी शेड्यूल तैयार हो चुका है और डॉक्टर 15 दिन के लिए अपनी ड्यूटी करेगा उसके 15 दिन बाद दूसरे डॉक्टर की ड्यूटी लगा दी जाएगी ।
सचिव स्वास्थ्य ने कहा कि इस बार यात्रा को देखते हुए हार्ट से जुड़ी हुई बीमारीयों के विशेषज्ञ और हाई एटीट्यूड पर होने वाली दिक्कतों के लिए भी डॉक्टरों का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है, ताकि यहां पर आने वाले किसी भी श्रद्धालु को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना ना करना पड़े।