दादा के साथ बराती जा रहे पोते को ऑटो ने कुचला, इलाज के दौरान मौत

ख़बर शेयर करें -

जमुई में दादा के साथ बराती जा रहे पोते को ऑटो ने कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना बिहार के जमुई-गिद्धौर मुख्य मार्ग स्थित कटौना पेट्रोल पंप के समीप की है। मृतक की पहचान लखीसराय जिले के इटोना गांव निवासी अनिल राय के पुत्र अमित कुमार (10) के रूप में की गई है। 

शौच करने के दौरान ऑटो ने कुचला

परिजनों का कहना है कि अमित अपने दादा रघु राय के साथ गुरुवार की देर रात स्कार्पियो पर सवार होकर एक बाराती में शामिल होने के लिए जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र के धमना काशीकुरा गांव जा रहा था। जमुई- गिद्धौर मुख्य मार्ग के कटौना पेट्रोल पंप के समीप पहुंचते ही कुछ लोग शौच करने के लिए स्कॉर्पियो से उतर गये। इसी दौरान अमित भी सड़क किनारे उतरकर शौच करने लगा। तभी तेज रफ्तार ऑटो ने अमित को टक्कर मार दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। 

यह भी पढ़ें 👉  सख्ती:प्रतिबंधित पॉलीथिन की बिक्री करने पर एक दुकानदार का कटा चालान

इलाज के दौरान मौत

घटना के बाद आननफानन में परिजन उसे जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराए। अमित के सिर और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट होने की वजह से इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद टाउन थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए अमित के दादा ने बताया कि गुरुवार की देर रात स्कॉर्पियो से एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र के धमना काशीकुरा जा रहे थे। तभी कटौना पेट्रोल पंप के समीप शौच करने के दौरान एक तेज रफ्तार ऑटो ने टक्कर मार दी थी। फिलहाल पुलिस पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

यह भी पढ़ें 👉  पर्यटकों के लिए खुली उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी

 

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments