वन सुरक्षा दल ने पकड़ी हजारों रूपये की सागोन की लकड़ी,तस्कर मौके से फरार,
टांडा रेंज मे तस्करो के हौसले बुलंद, वन सुरक्षा दल ने पकड़ी हजारों रूपये की सागोन के लट्ठे, तस्कर मोके से फरार,
तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर की प्रभागीय वनाधिकारी अभिलाषा सिंह जी के निर्देशन पर प्रभारी सुरक्षा दल कैलाश तिवारी के नेतृत्व में लालकुआं मे जंगलो मे छापेमारी,
आज दुपहर मुखबिर खास की सूचना पर टांडा रेंज में लालकुआ पास से समय लगभग 1:41PM दोपहर एक टाटा एस वाहन संख्या यूके UK 04 C बी 3710 को पकड़ा
वाहन मे सागौन के विभिन्न नपत के पांच लट्ठे लदे पाए जो पराल से ढक कर थे रखे, चालक फरार,
मौके पर आकर कुछ लोगों ने प्रभारी सुरक्षा दल के साथ किया अभद्र व्यवहार,
सुरक्षा दल प्रभारी द्वारा मौके से वाहन को वन सुरक्षा दल कार्यालय लाया गया एवं किया वन अधिनियम मे सीज,जांच जारी,