प्रसिद्ध धाम हेमकुंड साहिब में भी बनाया गया अस्थायी हैलीपैड मुख्य सचिव ने किया ट्रायल
सिखों के प्रसिद्ध धाम हेमकुंड साहिब में आज प्रदेश के मुख्य सचिव उत्तराखण्ड एसएस सन्धु हेलीकॉप्टर पहुंचे उन्होंने बताया की आपातकाल के समय आवश्यक होती है
हैली सेवा सरकार द्वारा हेमकुंड साहेब को भी हैली आपात काल हैलीपैड बनाया गया है आज उनके द्वारा इसका ट्रायल लेंडिंग की गई है
आपको बता दे सिखों का एक बहुत बड़ा धार्मिक स्थल है हेमकुंड जहाँ लाखों की सँख्या में यहाँ पूरे देश के श्रद्धालु आते हैं अक्सर बरसात के मौसम में आपदा की घटनाएं होती है जिसके लिए सरकार ने अब हेमकुंड में अस्थाई हैलीपैड बनाया गया है
जो आपतकाल और रेस्क्यू के समय के लिए अहम होगी हेली सेवा।पहले घांघरिया तक ही थी हैली सेवा।