बड़ी कार्यवाही वन दरोगा ही कर रहे थे पेडों की चोरी चार लोगों को किया गया सस्पेंड।
आपको बता दे कि तराई डिवीजन रामनगर की रेंज पतरामपुर में वन विभाग के कुछ कर्मचारियों और अधिकारियों ने मिलिभगत से खैर के हरे पेड़ो को कटवा गया
और खुठो को सूखने के मंसूबो के साथ पेड़ो के ठुटो पर तेजब डालकर जला दिया गया था। डी०एफ०ओ बलवन्त सिंह शाही ने इस मामले को बहुत ही गम्भीरता से लेते हुए पतरामपुर रेंज की शिवराजपुर बीट की कॉम्विंग करवाई गयी कॉम्विंग के दौराना खैर के 42 पेड़ों को अवैध रूप से काटने का खुलासा हुआ
जिस पर बलवन्त सिंह शाही ने कड़ी कार्यवाही करते हुए दो फारेस्ट गार्डो के साथ वन संरक्षक वृत हल्द्वानी के दो वन दरोगा को भी सस्पेंड कर दिया है
और रेंज अधिकारी को रामनगर कार्यालय सम्बद्ध कर दिया गया हैं।इस मामले में खैर के चौबीस गिल्टे बरामद किए गये है। शाही का कहना है कि इस प्रकरण की अभी और गम्भीरता से जाँच की जा रही हैं और इसमें जो भी दोषी पाया जायगा उसके खिलाफ सख़्त कार्यवाही की जाएगी