शराब के नशे में धुत चालक पर हुई कारवाही

अल्मोड़ा जनपद में होली पर्व के चलते जनपद की सुरक्षा हेतु चल रही चैकिंग के दौरान सिकुड़ा बैण्ड इलाके मे दिनांक ०६ मार्च को प्रभारी इंटरसेप्टर और उनकी टीम ने ओमनी वैन संख्या UKO1CA1466 को रोककर चैक किया तो प्रभारी इंटरसेप्टर और उनकी टीम को चालक शराब के नशे में धुत वहान चलाते हुए मिला।
चालक को इस हालत में देख पुलिस कर्मियो ने तुरंत चालक की वैन को सीज कर लिया और साथ ही शराब के नशे में धुत चालक को मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा चालक निशांत पंवार पुत्र देवदास पंवार भ्यारखोला राजपुरा अल्मोड़ा का निवासी है।
अल्मोड़ा के एसएसपी रचिता जुयाल ने जनपद के समस्त थाना / चौकी प्रभारियों, निरीक्षक/उ0नि0 यातायात व इण्टर सेप्टर प्रभारी को होली पर्व के चलते शराब पीकर वाहन चलाने, ट्रिपल राईडिंग व ओवर स्पीड/रैश ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
रिपोर्टर-शैली मंसूरी










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें