अल्मोड़ा के जिलाधिकारी वंदना ने कूड़ा डंपिंग स्थल का किया स्थलीय निरीक्षण और दिए ये निर्देश

0
ख़बर शेयर करें -

 

 

 

 

जिलाधिकारी वंदना ने आज नगरपालिका अल्मोड़ा के ट्रेंचिंग ग्राउंड बल्डोटी (कूड़ा डंपिंग स्थल) का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने ट्रेंचिंग ग्राउंड में कूड़ा निस्तारण की विभिन्न प्रक्रियाओं की जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 

 

 

 

 

 

इस दौरान जिलाधिकारी ने ईओ नगरपालिका भरत त्रिपाठी को निर्देश दिए कि डोर टू डोर कूड़ा उठान के लिए विशेष प्रयास करें । उन्होंने कहा कि शहर के अंतर्गत अनाधिकृत कूड़ा डंपिंग प्वाइंट तथा डस्टबिन को हटाने तथा उन स्थानों की सफाई करने के लिए भी कार्य करें।

 

 

 

 

 

 

 

उन्होंने कहा कि चेतावनी के बाद भी यदि कोई व्यक्ति अनाधिकृत रूप से खुले में कूड़ा फेंकता है तो ऐसे लोगों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी वार्ड का चयन करते हुए लोगों को जैविक एवं अजैविक कूड़ा को अलग अलग करके रखने के लिए प्रेरित किया जाए तथा इसी प्रकार लोगों में कूड़ा निस्तारण हेतु ऐसी ही जागरूकता लाई जाए।

 

 

 

 

 

 

तत्पश्चात जिलाधिकारी ने ग्राम लाट में कूड़ा निस्तारण प्लांट के लिए चिन्हित भूमि का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि ट्रीटमेंट प्लांट के लिए दीर्घ अवधि का प्लान तैयार करें। उन्होंने ईओ नगरपालिका को कहा कि कार्यदाई संस्था के माध्यम से उक्त चिन्हित भूमि के लैंड डेवलपमेंट के लिए आगणन तैयार कराया जाए।
इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर गोपाल सिंह चौहान समेत अन्य उपस्थित रहे।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *