मैदानी क्षेत्रों की तर्ज़ पर पहाड़ों में भी गैस सिलिंडर की डिलीवरी मनचाहे दिन पर हो
रसोई गैस के सिलिंडर की डिलीवरी हो मनचाहे दिन ।
ब्राह्मण उत्थान महासभा के नगरध्यक्ष पंडित वैभव जोशी ने अल्मोड़ा में शासन और प्रशासन से में मांग रखी है कि मैदानी क्षेत्रों की तर्ज़ पर पहाड़ों में भी गैस सिलिंडर की डिलीवरी मनचाहे दिन पर होनी चाहिए ।
उन्होंने कहा है कि आर्डर करने पर गैस कम्पनी को व्यक्ति के मकान से जुड़ी सबसे नजदीकी सड़क तक सिलिंडर पहुंचाना चाहिए । मौजूदा व्यवस्था में हफ्ते में एक बार, एक निश्चित स्थान पर गैस बांटी जाती है जिसकी वजह से कई लोग गैस सिलिंडर नहीं ले पाते हैं और फिर उन्हें अपने सिलिंडर के लिए हफ्ता भर रुकना पड़ता है जो कि सरासर गलत व्यवस्था है ।
अतः इस व्यवस्था को भंग कर एक नई व्यवस्था बननी चाहिए जिसमें बड़े ट्रक के बजाय छोटे टेम्पो या पिक-अप में प्रतिदिन गैस सिलिंडर शहर भर में बांटे जाएं । लोगों को सुविधा मिलनी चाहिए, लोगों का कीमती समय गैस की लाइन में खड़े हो कर नष्ट होता है जिससे देश के विकास में भी बाधा आती है ।