दुःखद G-20 की ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी की मौत

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद से दुखद खबर जानकारी के मुताबिक जी-20 की ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी नीरज की अचानक रात रहस्यमई परिस्थितियों में मौत हो गई। हालांकि कुछ लोग हार्ट अटैक से मौत की बात कर रहे हैं फिलहाल शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।वही जिले के कप्तान मंजूनाथ टीसी ने परिजनों से मिलकर दुख व्यक्त किया ओर हर संभव मदद का भरोसा दिया है।
बता दे की मृतक नीरज कुमार रुद्रपुर के ट्रांजिट केम्प थाने मैं तैनात था और पुलिस कांस्टेबल नीरज कुमार की ड्यूटी जी 20 सम्मिट को लेकर रुद्रपुर के डीडी चौक पर लगाई गई थी वहीं बीते दिन पुलिसकर्मी नीरज के बेटे का भी जन्मदिन था बताया जा रहा है कि नीरज की पत्नी भी पुलिस विभाग में ही तैनात है।इस पूरी घटना से पुलिस विभाग में मातम पसरा है।बीती रात अचानक नीरज की मौत हो गई जिसके बाद परिवार में और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया वही नीरज के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।