आकाशीय विजली से एक व्यक्ति की मौत
उत्तराखंड,ब्रेकिंग,बागेश्वर जनपद में कपकोट के शामा उपतहसील अंतर्गत भनार गांव के रास्ते में आकाशीय बिजली गिरने के कारण एक युवक की मौके पर मौत हो गयी
SDRF पुलिस टीम युवक के शव को जंगल के रस्ते से रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिए बागेश्वर जिला अस्पताल भेजा गया।
इस हादसे के बाद सब परिजनों में शोक की लहर युवक उधमसिंह नगर के पंतनगर इलाक़े का रहने वाला है इनदिनों वो अपने गाँव आया हुआ था।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया