एक हफ्ते से लापता सैन्य अस्पताल कर्मी का शव संदिग्ध हालात में गधेरे से मिला

0
ख़बर शेयर करें -

रानीखेत (अल्मोड़ा)। एक सप्ताह पहले लापता हुए सैन्य अस्पताल कर्मी का शव संदिग्ध हालात में रानीझील के पास गधेरे से बरामद हुआ है। कर्मचारी घर से सुबह टहलने निकले थे जिसके बाद वह लौटकर नहीं आए।

परिजनों ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी और पुलिस तभी से उनकी तलाश कर रही थी। शनिवार की सुबह गधेरे में शव दिखने से ख्लबली मच गई। पुलिस ने शव के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। 

रानीखेत तहसील के ग्राम क्वैराला, मजखाली निवासी दीवान सिंह (43) पुत्र गोविंद सिंह मालरोड स्थित मिलिट्री हॉस्पिटल में बतौर सिविल स्टाफ कार्यरत थे। अस्पताल परिसर के सरकारी आवास में वह परिवार के साथ रहते थे। बताया जा रहा है कि 28 अप्रैल की सुबह वह टहलने निकले और तभी से लापता थे। देर शाम तक दीवान सिंह जब घर नहीं पहुंचे तो परिजन परेशान हो गए। कई संभावित स्थलों पर ढूंढखोज के बाद भी जब उनका कहीं पता नहीं चला तो कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। 

शनिवार की सुबह रानीझील के पास पेंसिल पार्क के नीचे गधेरे में दीवान सिंह का शव दिखाई दिया। सूचना के बाद मौके पर सीओ टीआर वर्मा, कोतवाल नासिर हुसैन के साथ ही एमएच और सेना के कुछ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने राजकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। कोतवाल नासिर हुसैन ने बताया कि परिजनों की तरफ से इस मामले में फिलहाल तहरीर नहीं सौंपी गई है। 

पोस्टमार्टम में भी नहीं हो सका मौत के कारणों का खुलासा 

रानीखेत। सैन्य अस्पताल में तैनात कर्मचारी दीवान सिंह की संदिग्ध हालात में हुई मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम में भी नहीं हो सका। पोस्टमार्टम करने वाले राजकीय अस्पताल के डॉ. अमरजीत सिंह ने बताया कि शव लगभग एक सप्ताह पुराना लग रहा है। शरीर पर बाहरी चोट के निशान नहीं हैं। विसरा सुरक्षित रख लिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। 

परिजनों ने बताया शनिवार को था मृतक के बेटे का जन्मदिन 

रानीखेत। सैन्य अस्पताल कर्मी दीवान सिंह को ढूंढने के लिए पुलिस के साथ ही परिजन और रिश्तेदार भी सक्रिय थे। उन्होंने क्षेत्र के जंगलों तक की खाक छान दी। सुबह गधेरों में खोज की गई। रानीझील के पास जिस गधेरे में सुबह शव बरामद हुआ वहां किसी की भी नजर नहीं पड़ सकती थी। भांजे हेमंत सिंह की नजर शव पर पड़ी। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सास भवानी देवी ने रो-रोकर बताया कि दीवान सिंह के दो बच्चे थे। बेटे का शनिवार को जन्मदिन था लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *