साइबर ठगी का शिकार हुआ युवक,गेमिंग एप डाउनलोड करने के बाद बैंक खाते से निकल गए एक लाख 80 हजार रुपये

नैनीताल: नैनीताल नगर के एक युवक के बैंक खाते से गेमिंग एप डाउनलोड करने के बाद एक लाख 80 हजार की साइबर ठगी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। युवक के मोबाइल पर रुपये निकलने के मैसेज भी नहीं आए।युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामला साइबर सेल को संदर्भित कर दिया है।
दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग
कोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मल्लीताल निवासी भाष्कर सिंह ने कुछ दिन पूर्व उसने एक गेमिंग एप डाउनलोड किया था। इसके बाद 21 फरवरी से 26 फरवरी के बीच उसके खाते से कई बार में 1.8 लाख रुपए निकले हैं। लेकिन उसके पास कोई मैसेज नहीं आया, इस कारण उसे तत्काल पता नहीं चला। उसने कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई कर उसके रुपए वापस दिलाने और ऐसा कृत्य करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। नगर कोतवाल धर्मवीर सोलंकी के हवाले से बताया गया है कि मामला साइबर सेल को भेज दिया गया है।
रिपोर्टर – रोशनी बिष्ट










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें