मेलगांव में चल रही रामलीला में भगवान राम का हुआ राज्याभिषेक, शुरू हुआ लवकुश कांड
अल्मोड़ा- रामलीला कमेटी मेलगांव में चल रही रामलीला में रावण वध के उपरांत भगवान राम का राज्यभिषेक किया गया, क्षेत्रवासियों ने भगवान राम की भव्य आरती की और मंगल गीत गये, विगत 15 वर्षो से दन्या के मेलगांव मे रामलीला का मंचन किया जाता रहा है
प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी लोगों ने राम यज्ञ मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ठंड के बाबजूद सैकड़ों की संख्या मे दर्शको की भीड़ उमड़ी महिला पात्रों का सुंदर अभिनय विशेष आकर्षण का केंद्र रहा, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष क्षेत्र पंचायत सदस्य दिनेश जोशी द्वारा क्षेत्र मे सामजिक व धार्मिक गतिविधि मे हिस्सा लेने वाले समस्त नन्हें मुन्ने व वरिष्ठ कलाकारों का धन्यवाद अदा जताया
और बताया कि राज्यभिषेक के उपरांत इस बार लव-कुश कांड का तीन दिवसीय मंचन रामलीला कमेटी द्वारा प्रारम्भ कर दिया गया है, गजाधर जोशी, गोविन्द जोशी, मथुरादत्त जोशी, गणेश पाण्डेय, नंदाबलभ जोशी हरीश जोशी गोपाल जोशी मौजूद रहे