सोमेश्वर क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से धान की फसल से किसान परेशान सरकार से की मुवाज़े माँग
सोमेश्वर क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से जहां सोमेश्वर क्षेत्र बोरारो घाटी धान की फसल के लिए मशहूर माना जाता है वही इस बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है जहां कटे हुए धान की फसल खेतों में पानी में तैर रही है
जिससे लोगों की धान की फसल चौपट हो गई है वहीं पशुओं के लिए चारे की भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा सोमेश्वर क्षेत्र में धान के साथ पराली जानवरों के लिए घास के रूप में प्रयोग की जाती है वही कटी हुईं घास भी इस बारिश से बर्बाद हो गई है जिससे आने वाले समय में किसानों के लिए पशुओं के चारे के रूप में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा
अब इस पर शासन प्रशासन क्या कार्रवाई करता है यह आने वाला समय ही बताएगा फिलहाल किसानों की 6 महीने की मेहनत इस बारिश ने बर्बाद कर दी है वही कोसी नदी कई वर्षों के बाद इतनी उफान पर दिख रही है जिससे लोगों को भू कटाव खेतों को बहाने का खतरा लग रहा है नदी के किनारों पर बने घरों को भी खतरा बना हुआ है
रिपोर्ट भूपाल बोरा सोमेश्वर