अति दुर्गम क्षेत्र के बच्चों ने भी सी.बी.एस.ई. बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम
धौलछीना(अल्मोड़ा)।सी.बी.एस. ई.बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी हो चुका है जिसमें अल्मोड़ा जिले के भैसियाछाना ब्लॉक के अति दुर्गम क्षेत्र में स्थित विद्यालय पार्वती कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल धौलछीना के बच्चों का शानदार प्रदर्शन रहा।
विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा जिसमें से 33 प्रतिशत विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से भी अधिक अंक प्राप्त किए।10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 15 विद्यार्थी पंजीकृत थे जिसमें से 5 बच्चों ने 90 प्रतिशत से भी अधिक अंक प्राप्त किए। 96 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय के छात्र दिव्यांश रावत ने स्कूल टॉप किया,94प्रतिशत अंकों के साथ करन भट्ट दूसरे तथा 93 प्रतिशत अंकों के साथ तमन्ना नेगी तीसरे स्थान पर रही।
विद्यालय प्रधानाचार्य श्री विनोद महरा,निर्देशक श्री देव सिंह पिलख्वाल प्रबंधक श्रीमती पुष्पा महरा सहायक प्रबंधक श्री मनोज कुमार आर्य तथा समस्त विद्यालय परिवार ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।