मुख्य सचिव ने सी०एम०हैल्पलाइन में पेंशन के सम्बन्ध में दर्ज़ सेवानिवृत्त सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी रमेश चंद्र पाण्डे की शिकायत का तीन दिन में निस्तारण करने के दिये सख्त निर्देश

0
ख़बर शेयर करें -

 

 

 

 

 

देहरादून – मुख्य सचिव द्वारा सी०एम०हैल्पलाइन में पेंशन के सम्बन्ध में दर्ज़ सेवानिवृत्त सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी रमेश चंद्र पाण्डे की शिकायत का तीन दिन में निस्तारण करने हेतु दिये गये सख्त आदेश के बाद 8 माह से लटकी श्री पाण्डे की पेंशन/ग्रेच्युटी की स्वीकृति के आदेश जारी हो गये हैं ।

 

 

 

 

 

गौरतलब है कि आडिट आफिस अल्मोड़ा से 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त होने के बाद भी पेंशन स्वीकृत नहीं होने पर सेवानिवृत्त सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी रमेश चंद्र पाण्डे ने 25 जून को इसकी शिकायत सी०एम०हैल्पलाइन में की थी लेकिन इसके बावजूद कोषागार अल्मोड़ा द्वारा उनके पेंशन प्रकरण में आपत्ति लगाने का सिलसिला जारी रहा । कोषागार द्वारा 31अगस्त को पांचवीं बार आपत्ति के साथ पेंशन प्रपत्र लौटाने पर श्री पाण्डे का धैर्य जवाब दे गया। उन्होंने 12 सितंबर को मुख्यमंत्री समेत आला अधिकारियों को पत्र भेजकर दो टूक चेतावनी दी कि सी०एम०हैल्पलाइन में 332606 क्रमांक पर पंजीकृत उनकी शिकायत का निराकरण नहीं हुआ तो वे 2 अक्टूबर को बुद्व पार्क हल्द्वानी में आमरण अनशन पर बैठ जायेंगे ।

 

 

 

श्री पाण्डे के उक्त पत्र पर मुख्य सचिव स्तर से निदेशक कोषागार,लेखा एवं हकदारी को सख्त आदेश जारी करते हुए कहा गया कि पेंशन प्रकरण में लगायी गई आपत्तियों का निस्तारण प्रत्येक दशा में तीन कार्यदिवसो के भीतर समयबद्धता के साथ कराया जाय ।

 

 

 

 

श्री पाण्डे ने बताया कि यद्यपि पेंशन/ग्रेच्युटी की स्वीकृति का आदेश 23 सितंबर को उन्हें मिल गया है लेकिन अभी भुगतान नहीं मिला है । कोषाधिकारी हल्द्वानी द्वारा भुगतान से पूर्व सत्यापन की औपचारिकता हेतु दूरभाष के जरिए बुलाया है । बताया कि 28 सितंबर को बुधवार के दिन वे इस बावत कोषागार जायेंगे ।

 

 

 

 

 

उन्होंने कहा कि लगभग नौ माह तक बेवजह इस मामले को लटकाए जाने से उन्हें जो आर्थिक नुकसान हुआ उसके लिए उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाना शेष है ।

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *