उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने इस जनपद को 210.11करोड़ की दी सौगात

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तरकाशी -प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज उत्तरकाशी दो दिवसीयदौरे पर 2.50 मिनट पर पूरी खेत पर पहुँचे ,जनपद मुख्यालय पहुँचने पर फूल मालाओं के साथ  का स्वागत किया गया ।मुख्य सेवक आपके के द्वार” के जन संवाद कार्यक्रम के तहत जनता को संबोधित करते हुए । 

 

 

 

 

विभिन्न विभागों के स्टाल का निरिक्षण कर  विभिन्न विभागों के 136.99 करोड़ लागत की 54 योजनाओं का लोकार्पण किया गया । 

 

 

 

 

 

 

वंही  210.11करोड़ की लागत के 56 योजनाओं का शिलान्यास किया गया । 

 

बाबा विश्वनाथ की धरती पर त्रिशूल डमरू और बाघम्बरी अंगवस्त्र भेंट कर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया । मुख्यमंत्री ने तीनों विधानसभा सभा गंगोत्री और यमुनोत्री , पुरोला की मुख्य घोषणाएं करते हुए सौगात दी , गंगोत्री विधानसभा में तीन हेलीपैड के और दो महत्वपूर्ण पुलों की घोषणा की । 

 

 

 

जनपद उत्तरकाशी पुरोला में हुई नाबालिक लड़की के साथ कि घटना को सख्ती से काम किया जाएगा । इस राखी लोगों को बिल्कुल भी छोड़ा नहीं जाएगा । 

 

 

 

 

प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कूड़े समस्या को लेकर एक स्थायी समाधान किया जाएगा । इस पर जल्द ही कार्य किया जाएगा । 

 

 

 

 

जनपद मुख्यालय का मुख्य द्वार तांबा खाणी और गंगोत्री नेशनल हाईवे पर कूड़े का अम्बार आने वाले लोगों स्वागत करता हैं । उसी के नीचे बह रहा गंगा भागीरथी नदी हैं । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *