चारधाम यात्रा 2023:चारधाम की यात्रा लग्जरी बस से केवल 5700 रुपये में, बस का किराया तय, ऋषिकेश में ऑफलाइन होगा रजिस्ट्रेशन, देखिए रूट

ख़बर शेयर करें -

इस साल 22 अप्रैल से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा के सड़क मार्ग का किराया तय हो गया है। तीन श्रेणियों की बसें श्रद्धालुओं को चारधाम के दर्शन कराएंगी। एक यात्री के लिए लग्जरी बस का किराया 5700 रुपये है।10 दिनों की यात्रा सरकार की निगरानी में रोटेशन समिति कराएगी। बस सेवा की बुकिंग ऋषिकेश में ऑफलाइन होगी।

यात्रा रूट

ऋषिकेश-बड़कोट (पहला दिन-विश्राम)-यमुनोत्री धाम (दूसरा दिन)-बड़कोट (विश्राम)-उत्तरकाशी (तीसरा दिन-विश्राम), गंगोत्री धाम (चौथा दिन)-उत्तरकाशी (विश्राम)- सोनप्रयाग या गुप्तकाशी (पांचवां दिन-विश्राम)-केदारनाथ धाम (छठवां दिन-विश्राम)- सोनप्रयाग या गुप्तकाशी (सातवां दिन-विश्राम)-पीपलकोटी (आठवां दिन-विश्राम)-बदरीनाथ धाम (नौंवा दिन)-पीपलकोटी (विश्राम)-ऋषिकेश (10 वां दिन)।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand Weather Update: बारिश और बर्फबरी के बाद उत्तराखंड में खिली धुप, अगले दो दिन ऐसा रहेगा मौसम

पंजीकरण और यात्रा आरंभ स्थल

नया ट्रांजिट कैंप (निकट आईएसबीटी रोड),

चारधाम यात्रा
थ्री बाई टू 3850
टू बाई टू साधारण 4300
टू बाई टू पुश बैक 5700

तीन धाम यात्रा
थ्री बाई टू बस 3150
टू बाई टू साधारण 3500
टू बाई टू पुश बैक 4660

दो धाम यात्रा
थ्री बाई टू बस 2240
टू बाई टू साधारण 2530
टू बाई टू पुश बैक 3300

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली-देहरादून हाईवे पर युवकों की गुंडागर्दी, हमलावरों ने पिस्टल से फायरिंग कर रेस्टोरेंट में बैठे युवकों पर किया हमला

विशेष दो धाम (गंगोत्री-बदरीनाथ)
थ्री बाई टू बस 2920
टू बाई टू साधारण 3250
टू बाई टू पुश बैक 4300

एक धाम
थ्री बाई टू बस 1520
टू बाई टू साधारण 1730
टू बाई टू पुश बैक 2250

नोट- किराया प्रति व्यक्ति रुपये में। स्त्रोत परिवहन विभाग की निर्धारित दरें।

रिपोर्टर – रोशनी बिष्ट

Ad
Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments