हरिद्वार में अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन की मुहिम शुरू,सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालो पर होगी कठोर कार्रवाही

हरिद्वार जिला प्रशासन द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जे की जमीनों से अतिक्रमण हटाने की कारवाही लगातार जारी है। हरिद्वार के लालजी वाला में सिंचाई विभाग की सरकारी जमीन पर रह रहे वन गुज्जरो के करीब 20 से ज्यादा परिवार से कब्जे से भूमि को खाली कराया गया।
जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले भर में अवैध अतिक्रमण हटाने की कारवाही लगातार जारी है साथ ही सरकारी भूमि पर अगर अवैध कब्ज़ा करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाही की जाएगी। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता द्वारा जमीनों पर किए गए सरकारी भूमि कब्जे को खाली कराया गया साथ ही उन्होंने बताया की वन ग़ुज्जरो द्वारा सिंचाई विभाग की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किया गया था जिसमें करीब 20 से ज्यादा परिवार रह रहे थे।