राजकीय महाविद्यालय गुरुडाबांज में भ्रष्टाचार और नकल विरोधी कानून जागरुकता पर नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन

ख़बर शेयर करें -

राजकीय महाविद्यालय गुरुडाबांज ,अल्मोड़ा में  कल 3 मई को  G -20 कार्यक्रम के अन्तर्गत वर्तमान में व्याप्त भ्रष्टाचार और नकल विरोधी कानून जागरुकता विषय पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। 

महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा वर्तमान में विभिन्न भर्तियों में जो भ्रष्टाचार देखने को मिल रहा है और साथ ही नकल विरोधी कानून  के तहत लोगों से भ्रष्टाचार मुक्त समाज की अपील कर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिखाया गया । 

यह भी पढ़ें 👉  UPWWA के अन्तर्गत एसएसपी नैनीताल और उपवा जिलाघ्यक्ष ने चलाई कैरियर कॉउंसलिंग की पाठशाला, 37 मेघावी छात्र- छात्राएं हुए सम्मानित

कार्यक्रम में संयोजक डा० मंजू चन्द्रा प्राचार्य प्रोफेसर राम अवतार सिंह ,डा०मनोज भोज , देवेन्द्र ‌कुमार , जसवीर सिंह, हिमांशु पंत एवं कु० नेहा भट्ट,बबली चम्याल ,हिमानी ,मनीषा चम्याल , कविता  ,अमन आर्य , हर्षित जोशी,बबीता , रोशनी , अंजलि आदि छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments