जिलाविधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बाल श्रम के विरुद्ध चलाया अभियान
थानाध्यक्ष बरखा कन्याल महिला थाना अलमोड़ा, श्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट प्रभारी श्रम प्रवर्तन अधिकारी,चाईल्ड हेल्प लाईन के सदस्यों व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्यों द्वारा अल्मोड़ा शहर में बाल श्रम के विरुद्ध अभियान विशेष अभियान चलाया गया,
अभियान के दौरान विभिन्न व्यवसायिक संस्थानो, होटल,दुकानो आदि स्थानों पर जाकर आकस्मिक चैकिंग की गई तो कोई बाल श्रम कराते हुए नही पाया गया, सभी को हिदायत दी कि दुकान,होटल, व्यवसायिक संस्थानो पर बाल श्रम न लिया जाय,
अगर कोई भी व्यक्ति बाल श्रम कराते पाया गया तो उसके खिलाफ चाईल्ड लेबर एक्ट के तहत कार्यवाही की जायेगी । इस दौरान लोगों को बाल श्रम के प्रति जागरुक किया गया और पम्पलेट बांटे गये ।