ये कैसी व्यवस्था बीपीएल नंबर भी है बीपीएल कार्ड भी फिर भी बच्चे के इलाज में नहीं मिल रहा है उसको लाभ
अल्मोड़ा -24-जुलाई- बीपीएल नंबर भी है बीपीएल कार्ड भी फिर भी बच्चे के इलाज में नहीं मिल रहा है निःशुल्क चिकित्सा का लाभ सरकारी कर्मचारियों व सरकार की नीतियों का खामियाजा भुगत रहा है
सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज हल्द्वानी में अपने बच्चे का इलाज करा रहे डालाकोट निवासी भुवन चन्द्र का परिवार। पंडिताई कर बृद्ध एवं बिमार माता, पत्नी व दो बच्चों का जैसे तैसे जीवन यापन कर रहे इस परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ उस समय टूट गया जब 20जुलाई को उनका 10 वर्षिय बच्चा खेलते खेलते गिर गया जिसे पहले अल्मोड़ा जिला चिकित्सालय ले जाया गया,
फिर बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा, वहां से हल्द्वानी सुशील तिवारी मेडिकल कालेज रैफर कर दिया गया अब वहां भुवन चंद्र अपना बीपीएल कार्ड लेकर घूम रहा है चिकित्सालय के अधिकारियों का कहना है राशनकार्ड में बच्चे का नाम आन लाईन नहीं है कि भुवन चंद्र का कहना है कि न तो मेरे पास बच्चे के इलाज के लिए पैसे हैं और न मुझे ये पता है ये आन लाइन कैसे होता है भुवन चंद्र ने सरकार से उसके बच्चे के इलाज हेतु बीपीएल परिवार की तरह इलाज की सुविधा की गुहार लगाई है जो कि उसके पास है।