पिथौरागढ़ जिले के सीमांत क्षेत्र गुंजी में होगा शिवोत्सव का आयोजन 12 हजार फीट की ऊचाई पर होगा शिवोत्सव ये रहेंगे मुख्य कार्यक्रम
पिथौरागढ़ जिले के सीमांत छेत्र गुंजी में इस वर्ष भी शिवोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
समुद्र तल से 12000 फ़ीट की ऊचाई पर किए जा रहे इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों से हो रहे पलायन पर रोक लगाना और यहां रोजगार के साधन जुटाने के लिए पर्यटन को बढ़ावा दिया जाना है।
गौरतलब है पिथौरागढ़ के सीमांत छेत्र में आदि कैलाश और ॐ पर्वत जैसे अनेकों दर्शनीय स्थल मौजूद हैं।
जिला प्रशासन की पहल पर शुरु हुए इस महोत्सव में साहसिक खेलों सहित सीमांत की सांस्कृतिक विरासत व रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान का कहना है कि शिवोत्सव के शुभारंभ को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से वार्ता की जा रही है। महोत्सव के दौरान भारत चीन मार्ग में स्थित गूंजी में 100 फीट ऊंचे तिरंगे को भी फहराया जाएगा।