बड़ा आरोप मुख्यमंत्री के निजी स्टाफ के एक ज्वाइंट सेक्रेटरी ने की है गड़बड़..सुनिये पूरा मामला
बॉबी पंवार, अध्यक्ष, उत्तराखंड बेरोजगार संघ
UKSSSC परीक्षाओं में गड़बड़ी की शिकायत कर जांच बैठाने वाले बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने पीसी कर एक और बड़ा आरोप लगाया है।
बॉबी का आरोप है की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निजी स्टाफ में कार्यरत एक ज्वाइंट सेक्रेटरी ने उपनल के माध्यम से तीन माह के लिए नियुक्त हुए एक व्यक्ति को 5400 ग्रेड पे पर तैनाती देने का काम किया है। जिसकी सूचना सार्वजनिक होने के बाद अब सरकार ने उक्त व्यक्ति को पद से हटाया है।
लेकिन हमारी मांग है कि नियुक्ति देने वाले व्यक्ति के खिलाफ भी सरकार कार्यवाही करे। जिसके लिए हम सरकार को 07 दिन का वक्त देते है। उसके बाद बेरोजगार संघ आंदोलन कर उक्त व्यक्ति के खिलाफ प्रदर्शन करेगा।