अभी की बड़ी खबर सोबला में फटा बादल कई मकान सहित भारी नुकसान
पिथौरागढ़ जनपद में आपदा कहर बन कर बरस रही है। कहीं भूस्खलन से मकान जमीदोज हो रहे हैं, तो कहीं पहाड़ गिरने से यातायात प्रभावित हो रहा है।
जिले की धारचूला तहसील में तो मानो प्राकृतिक आपदा एक बार फिर लोगों में अपना खौफ दिखाना चाह रही है। हर वर्ष सीमांत के शांत पहाड़ों में हलचल होती है और उसका शिकार होते हैं स्थानीय निवासी।
एलधार में हुए हादसे के बाद अब सोबला में बादल फटने की घटना सामने आई है। जहां वैली ब्रिज बह गया है। भूस्खलन के कारण धौली नदी में मालवा जमा होने से झील बन गई है। तो वही भारत नेपाल सीमा पर बहने वाली काली नदी का जल स्तर बढ़ जाने से नदी किनारे बसी बस्तियों को खतरा पैदा हो गया है।
।इधर धारचूला एलधार की सुध लेने गए जिलाधिकारी ने सूचना मिलने के बाद सोबला का रुख कर लिया है। संचार सुविधा ठीक रही तो बादल फटने से हुए नुकसान की जानकारी रविवार को हो पाने की उम्मीद है।