बड़ी खबर -राजस्व पुलिस के बाद अब पर्यटन पुलिस बनेगी
प्रदेश में राजस्व पुलिस, रेगुलर पुलिस के बाद अब टूरिज्म पुलिस के गठन को लेकर चर्चा तेज हो गई है। हालांकि राज्य सरकार राजस्व पुलिस व्यवस्था को समाप्त करने की तैयारी कर रही है।
लेकिन वहीं पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक में मंत्री सतपाल महाराज ने टूरिज्म पुलिस के गठन को लेकर प्रस्ताव बनाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को जारी कर दिए है।
सतपाल महाराज का कहना है कि प्रदेश में पर्यटक खासी संख्या में आते है। साथ ही चारधाम यात्रा में भी तीर्थयात्रियों का आंकड़ा 40 लाख को पार कर गया है। जिसको देखते हुए टूरिज्म पुलिस की यहां जरूरत है।