बागेश्वर के बागनाथ मंदिर के सौन्दर्यकरण के साथ ही सरयू व गोमती नदी घाटों का होगा सौन्दर्यकरण–जिलाधिकारी

0
ख़बर शेयर करें -

जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने बागनाथ मंदिर परिसर होते हुए नदी किनारे विकास भवन तक भ्रमण किया। उन्होंने बागनाथ मंदिर व उसके क्षेत्रान्तर्गत प्रसाद योजना के तहत प्रस्तावित कार्यो की जानकारी लेते हुए प्रसाद योजना डीपीआर में प्रस्तावित कार्यो की विस्तृत जानकारी कंसलटेंट व जिला पर्यटन अधिकारी से ली।

 

 

 

 

उन्होंने निर्देश दिए कि योजना में मंदिर के सौन्दर्यकरण के साथ ही सरयू व गोमती नदी घाटों का सौन्दर्यकरण, शमशान घाट तक पैदल पाथ, धर्मशालाओं का जीर्णोद्धार, गोमती नदी में पुल निर्माण, हाईटेक शौचालयों का निर्माण, ओपन शव दाह के साथ ही इलैक्ट्रिक शवदाह बनाने का प्रस्ताव, बागनाथ मंदिर को जाने वाले मार्ग के वाले विद्युत तारों को भूमिगत करने, नुमाईशखेत का सौन्दर्यकरण व वैणीमाधव मंदिर के पास चिल्ड्रन पार्क बनाने, नुमाईशखेत ने विकास भवन तक सड़क के सौन्दर्यकरण के साथ ही बिना नदी व नीजि भूमि के साथ छेडछाड किए बिना अग्निकुंड से बागनाथ मंदिर तक पैदल आस्था पाथ का प्रस्ताव प्रसाद योजना में रखने के निर्देश दिए।

 

 

 

 

जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन अधिकारी व प्रसाद योजना कंसलटेंट अक्षय को निर्देश दिए कि वे योजना प्रस्ताव की डीपीआर में सभी को शामिल करते हुए दो दिन में प्रस्तुत करें, ताकि डीपीआर को शीघ्र शासन को भेजा जा सके। उन्होंने अधि0अभि0 सिंचाई को निर्देश दिए कि वे नदी-घाटों के संरक्षण कार्यो का निरीक्षण कर प्रस्ताव तुरंत जिला कार्यालय को प्रस्तुत करें।

 

 

 

 

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकरी हरगिरि, अधि0अभि0 सिंचाई केके जोशी, जल संस्थान सीएस देवडी, ग्रामीण निर्माण विभाग रमेश चन्द्रा, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या, अधिशासी अधिकारी सतीश कुमार, कंसलटेंट अक्षय मौजूद थे।

रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *