बागेश्वर पुलिस ने अपराधों व साइबर क्राइम आदि के सम्बंध में किया आम जनमानस को जागरूक
*ए0एच0टी0यू0/ साइबर सेल के नोडल अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन द्वारा कोतवाली बागेश्वर क्षेत्रान्तर्गत भांग की खेती को ना करने, नशे के दुष्प्रभावों/नशे से दूर रहने/बढ़ते अपराधों व साइबर क्राइम आदि के सम्बंध में किया आम जनमानस को जागरूक।*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बागेश्वर द्वारा जनपद के सभी अधिकारियो/ कर्मचारियो को बड़ते अपराधो की रोकथाम/ मादक पदार्थों के उत्पादन/तस्करी/बिक्री व अन्य अपराधों पर अंकुश लगाए जाने हेतु जनजागरुकता करने के लिये निर्देशित किया गया है
जिस क्रम में **ए0एच0टी0यू0/ साइबर सेल के नोडल अधिकारी क्षेत्राधिकारी महोदय ऑपरेशन श्री अंकित कण्डारी* द्वारा थाना कोतवाली बागेश्वर पुलिस टीम के साथ आज *दिनांक- 02.11.2022 को ग्राम मनकोट में जाकर स्थानीय लोगों को वर्तमान में बढ़ रहे साइबर क्राइम/ऑनलाइन धोखाधड़ी आदि एवं किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी/ठगी होने पर शीघ्र ही साइबर हैल्पलाइन नंबर- 1930 , पर शिकायत दर्ज कराने के सम्बन्ध में जानकारी दी।*
साथ ही यह भी बताया कि अपनी शिकायत/समस्या शीघ्र ही नजदीकी थाने या *हैल्पलाईन न0- 112, 1090* पर दर्ज करायें पुलिस द्वारा शीघ्र कार्यवाही की जाएगी। इसके अतिरिक्त *“उत्तराखण्ड पुलिस एप”* की उपयोगिता के बारे में आम जनता को जागरूक किया गया। ग्रामीणों को नशे का सेवन ना करने/नशे के दुष्प्रभाव एवं *भांग की खेती ना करने* की अपील की गई।
उपस्थित लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त ग्रामीणों को *सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करने* एवं इससे होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी देते हुए जागरुक किया गया।
*उक्त कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर कैलाश सिंह नेगी एवं अन्य पुलिस कर्मचारी मौजुद रहें।*
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया