लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान के गांव में जश्न का माहौल
लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान देश के दूसरे सीडीएस बन चुके हैं। लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान पौड़ी जिले के रहने वाले हैं, सेना प्रमुख बनने की खबर सुने जाने के बाद से ही उनके पैतृक गांव में खुशी का महौल है।
पौड़ी जनपद जिसकी सीमांए भाबर क्षेत्रों से लेकर पर्वतीय क्षेत्रों तक फैली हुई है। बीते कुछ सालों में पौड़ी जिले ने कई कीर्तिमान हासिल किये हैं। इस जिले के वीर सपूत देश की सेना व सेवा में सर्वोच्च पदों पर काबिज हैं। इनमें एक और नाम जुड़ गया है लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान का। लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को देश का दूसरा सीडीएस यानी चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ नियुक्त किया गया है।
जनरल स्व बिपिन रावत की मौत के बाद सेना का यह अहम पद खाली पड़ा हुआ था। अनिल चौहान की नियुक्त के बाद पौड़ी के लोगों में खुशी का माहौल है, क्योंकि वह इसी जिले से ताल्लुक रखते हैं। लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान पौड़ी जिले के खिर्सू ब्लॉक स्थित रामपुर गवाणा गांव के रहने वाले हैं। उन्होनें अपनी पढ़ाई कलकता से पूरी की जिसके बाद एनडीए व आईएमए देहरादून में प्रशिक्षण के बाद वें गोरखा राइफल्स का हिस्सा बनें। लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान के गांव के लोगों ने बताया कि उन्हे गांव से लगाव रहा है,
हालांकि उन्होंने अपनी पढाई कोलकाता से की वे बचपन से बाहर रहे लेकिन अँपने गांव को नहीं भूले, बताया कि CDS अनिल चौहान 5 साल पहले गांव पहुँचे थे, अब ग्रामीणों की उमीदें हैं कि CDS देश के साथ साथ पौड़ी जिले के लिए भी कुछ करे CDS बनने की खबर जैसे ही गवाणा गांव के लोगो को मिली,
वैसे ही गांव में खुशी की लहर दौड़ गयी, ग्रामीणों ने पारंपरिक वाद्य यंत्र ढोल दमाऊं को बजा कर खुशी जाहिर की इस दौरान ग्रामीण झूमते नाचते हुए भी दिखे, बताया की उनकी बात CDS से हुई है, उन्हे दिल्ली बुलाया गया है, जल्द ही पूरा परिवार उनसे मिलने दिल्ली जायेगा, और उन्हें गांव आने का न्यौता भी देगा