चेतावनी:-नदी में नहाने वाले लोगों के खिलाफ अब होगी कार्यवाही पुलिस ने चलाया अभियान
रामनगर :-आपको बता दें कि गर्जिया मंदिर एवं कोसी बैराज क्षेत्र में स्थित कोसी नदी में नहाने के दौरान पिछले कुछ दिनों से कई लोगों की जान जा चुकी है
लेकिन इसके बावजूद भी इन प्रतिबंधित क्षेत्रों में नहाने वाले लोगों की संख्या कम नहीं हो रही है भविष्य में नदियों में हो रही अनहोनी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है हालांकि पुलिस के इस अभियान की आज भी कुछ लोग खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं
तथा इन लोगों में पुलिस का कोई खौफ देखने को नहीं मिल रहा है चाहे कोशी बराज का एरिया हो या फिर गर्जिया मंदिर क्षेत्र का क्षेत्र हो हर रोज यहां भारी संख्या में लोग नहाने के लिए जा रहे हैं मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि इन नदियों में प्रतिबंधित क्षेत्रों में नहाने के लिए लोगों को लाउडस्पीकर के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है
तथा सभी से ना नहाने की अपील की जा रही है पुलिस ने इसके बावजूद भी नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए कुछ लोगों का चालान कर उनसे जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की है कोतवाल ने बताया कि यह अभियान पुलिस का लगातार जारी रहेगा तथा उन्होंने सभी लोगों से प्रतिबंधित क्षेत्रों में ना नहाने की अपील की है।