ये है इंसानियत यहाँ डूबते बच्चे के लिए देखिये कैसे बना भगवान बना रेडीचालक
रुड़की ब्लॉक क्षेत्र के शान्तरशाह ग्राम में तालाब में गिरा मासूम बच्चा,पास से गुजर रहे रेढा चालक ने बचाई डूबते बच्चे की जान,सीसीटीवी में कैद हुई घटना
आपको बता दें कि रुड़की के शान्तरशाह ग्राम में मंगलवार को एक बच्चा जोकि साइकिल से जा रहा था अचानक अनियंत्रित होकर साइकिल के साथ सड़क किनारे बने तालाब में गिर गया वहीं बच्चा तालाब में डूबने लगा और मदद के लिए चिल्लाने लगा
जिसके बाद पास में गुजरते रेढा चालक ने बच्चे की आवाज सुनकर बच्चे को बचाने का प्रयास किया और अपने प्रयासों से डूबते हुए बच्चे को तालाब से बाहर निकाला और उसकी जान बचाई वही बच्चे को बचाने का घटनाक्रम पास ही में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है वही ग्रामवासियों व बच्चे के परिजनों ने रेढा चालक का आभार जताया है।