इस जनपद के आबकारी वसूली न होने पर आवकारी निरीक्षक को किया सस्पेंड
राजस्व वसूली अल्मोड़ा के आबकारी निरीक्षक सस्पेंड उत्तराखंड न्यूज़ डेस्क, राजस्व वसूली में लापरवाही बरतने और उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना पर अल्मोड़ा के आबकारी निरीक्षक बलजीत सिंह को सस्पेंड कर दिया है.सचिव आबकारी एचसी सेमवाल ने यह आदेश किए हैं.
आबकारी निरीक्षक पर आरोप है कि उन्होंने अपने क्षेत्र का राजस्व जमा नहीं कराया. इसके साथ ही भतरौजखान में स्वीकृत शराब की दुकान को भी लंबे समय से नहीं खुलवा पाए. निरीक्षक पर उच्चाधिकारियों के आदेशों का पालन न करने का भी गंभीर आरोप है.
शासन ने इसे कर्मचारी सेवा नियमावली का उल्लंघन मानते हुए गंभीर कृत्य माना है. निरीक्षक बलवीर सिंह निलंबन की अवधि में संयुक्त आबकारी आयुक्त कार्यालय हल्द्वानी से संबंद्ध रहेंगे. विदित है कि सचिव राजस्व वसूली में लापरवाही पर यूएसनगर और पिथौरागढ़ के जिला आबकारी अधिकारियों की एसीआर पर भी प्रतिकूल प्रविष्ट दर्ज करने के आदेश दे चुके हैं.