“Support To Educate a Child” “ भिक्षा नहीं,शिक्षा दें”बागेश्वर पुलिस

0
ख़बर शेयर करें -

*“ऑपरेशन मुक्ति” अभियान के तहत प्रभारी डी0सी0आर0बी0 एवं ए0एच0टी0यू0 की संयुक्त टीम द्वारा  कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पुलिस परिवार कल्याण द्वारा आयोजित बैठक में महिलाओं/स्थानीय जनता को किया जागरूक।*

पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड, की पहल पर प्रदेश भर में चलाए जा रहे *“ऑपरेशन मुक्ति अभियान” भिक्षा नहीं शिक्षा दें थीम के तहत* अभियान को जनपद स्तर पर सफल बनाने हेतु *पुलिस अधीक्षक, महोदय जनपद बागेश्वर श्री अमित श्रीवास्तव के आदेशानुसार* एवं पुलिस उपाधीक्षक  आपरेशन /नोडल *अधिकारी “ऑपरेशन मुक्ति” के पर्यवेक्षण में प्रभारी

डी0सी0आर0बी0, श्री टी0आर0 बगरेठा एवं ए0एच0टी0यू0 की संयुक्त टीम द्वारा  कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चौक बाजार (बागनाथ मंदिर गली) में पुलिस विभाग एवं पुलिस परिवार कल्याण द्वारा आयोजित बैठक में  उपस्थित महिलाओं को महिला संबंधी अपराधों, महिलाओं के कानूनी अधिकार, बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति, नशे की बढ़ती प्रवृत्ति,मानव तस्करी के बारे में बताते* हुए अपील कर कहा कि *अगर आपको कहीं भी छोटे बच्चें भिक्षा मांगते हुए या बाल श्रम करते हुए दिखें तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें,*

जिसमें पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। *भिक्षा मांग रहे बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित करें,* जिससे भिक्षावृत्ति में लगे बच्चों को भिक्षा से शिक्षा की ओर अग्रसर कर उनके भविष्य को उज्जवल बनाने में सफलता मिल सकें। *अभियान का उद्देश्य भिक्षावृति में लगे बच्चों को भिक्षा से मुक्ति देकर, शिक्षा की ओर अग्रसर करना है।*

*उपस्थित सभी लोगों को “उत्तराखण्ड पुलिस एप” के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया।*  तत्पश्चात वर्तमान में बढ़ रहे साइबर क्राइम/ऑनलाइन धोखाधड़ी आदि के सम्बंध में व ए0एच0टी0यू0 हेल्प लाईन न0 *7579245340* के लिये  जागरूक किया साथ ही लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।

किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी/ठगी होने पर शीघ्र ही *साइबर हैल्पलाइन नंबर-1930* ,पर शिकायत दर्ज कराने के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया गया कि अपनी  शिकायत/समस्या शीघ्र ही नजदीकी थाने या हैल्पलाईन न0- *112, 1090* पर दर्ज करायें। जनपद पुलिस द्वारा शीघ्र कार्यवाही की जाएगी।  सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करने एवं इससे होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी देते हुए  जागरुक किया गया।

इसी क्रम में टीम द्वारा पोस्टर, पम्पलेट चस्पा एवं वितरित कर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम को कोई बच्चा बाल भिक्षावृत्ति करते हुए एवं भिक्षावृत्ति में लिप्त होना नहीं पाया गया। ऑपरेशन मुक्ति अभियान” भिक्षा नहीं शिक्षा दें के तहत बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति से सम्बन्धित जागरूकता अभियान की कार्यवाही अग्रेतर जारी रहेगी।

    रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *