Sunny Deol :सनी देओल के बंगले को लेकर आई ये बड़ी खबर, नहीं होगी जुहू बंगले की नीलामी, जाने क्या है वजह

ख़बर शेयर करें -

बॉलीवुड सनी देओल का बंगला नीलाम नहीं किया जाएगा। बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने सनी देओल की जुहू स्थित विला की नीलामी का अपना नोटिस वापस ले लिया पब्लिक सेक्टर के बैंक ने वापस नोटिस लेने के लिए तकनीकी गड़बड़ का हवाला दिया।

इससे पहले बैंक की नोटिस के मुताबिक सनी देओल के ऊपर कल 55 करोड़ 99 लाख 80 हजार 766 और ब्याज 26 दिसंबर 2022 से बकाया है।

💠बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने सोमवार को जारी नोटिस में कहा गया।

बंगले का रिजर्व प्राइस 51.43 लाख रुपए रखा गया था। बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने सोमवार को जारी नोटिस में कहा गया। अजय सिंह देओल जिन्हे सनी देओल के नाम से भी जाना जाता है कि संबंधित संपत्ति की बिक्री से संबंधित 19 अगस्त 2023 का ही सलामी नोटिस तकनीकी कारण वापस ले लिया गया है। बैंक ऑफ़ बड़ौदा से एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुनर्भुगतान के मुद्दे का समाधान किया जाएगा, लेकिन उन्होंने इसके लिए किसी समय अवधि की जानकारी नहीं दी है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :डोल आश्रम में आयोजित दो दिवसीय खंड स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता का बुधवार को हुआ समापन, इन विद्यालयों ने किया प्रतिभाग

💠सनी देओल के लोन में धर्मेंद्र और बॉबी देओल गारंटर है

बैंक ऑफ बड़ौदा के नोटिस के मुताबिक ,सनी देओल के लोन में धर्मेंद्र और बॉबी देओल गारंटर है। इसके अलावा सनी देओल की कंपनी सनी साउंड प्राइवेट लिमिटेड कॉरपोरेटर भी गारंटर है। साल 2019 में लोकसभा चुनाव में दाखिल सनी देओल के एफिडेविट के मुताबिक उन पर 53 करोड़ रुपये की देनदारी है। वही उनके पास 87 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति है। सनी देओल ने अपने पिता धर्मेंद्र को 3 करोड रुपए से अधिक का कर्ज भी दे रखा है