Almora News :चलती व्हील चेयर का वायरल वीडियो गलत, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा, संवाददाता। मेडिकल कॉलेज बेस में व्हील चेयर के चलने के वायरल वीडियो को लोगों ने गलत बताया है। उन्होंने सीओ विमल प्रसाद को ज्ञापन सौंपकर अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।

सोमवार को ज्ञापन सौंपने आए लोगों का कहना था कि इन दिनों सोशल मीडिया में रात के समय व्हील चेयर के चलने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो का अल्मोड़ा बेस अस्पताल के होने की बात की जा रही है। कहा कि ऐसे भ्रामक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डालने से वहां उपचार करा रहे मरीज समेत डॉक्टर और कर्मचारियों में भय का माहौल पैदा किया जा रहा है। कहा कि इस तरह की वीडियो को सोशल मीडिया में डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, जिससे की आने वाले समय में फिर से कोई इस तरह की हरकत ना करे। यहां रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष मनोज सनवाल, अमित साह, वैभव पांडेय, अर्जुन बिष्ट, पीतांबर पांडेय, सुनील कर्नाटक, प्रतेश पांडेय आदि शामिल रहे.