मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आरटीओ में छापेमारी के बाद अब डीजीपी ने पुलिस कर्मचारियों को दिए सख्त निर्देश
बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के देहरादून आरटीओ में छापेमारी और आरटीओ के निलंबन की कार्रवाई से शासन से लेकर प्रदेश के हर सरकारी महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा है कि पुलिस के तमाम अधिकारियों को पहले से ही निर्देशित किया गया है
कि सुबह 10:00 से शाम 6:00 बजे तक आपको पुलिस मुख्यालय में अनिवार्य रूप से मौजूद रहना होगा। इसके साथ ही जिले में एसएसपी कार्यालयों में भी सुबह 10:00 से 5:00 तक अगर कोई आपातकालीन स्थिति नहीं होती है
तो पुलिस कप्तानों को बैठना होगा । इन नियमों का पालन नहीं करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है।
