एसटीएफ की उत्तराखंड में बड़ी कारवाही गैंगस्टर की 153 करोड़ 29 लाख की चल-अचल संपत्ति की कुर्क
एसटीएफ उत्तराखंड पुलिस ने राज्य गठन के बाद गैंगस्टर अधिनियम 1986 के तहत अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है।
उत्तर प्रदेश- उत्तराखंड गिरोह बंद और समाज विरोधी क्रिया कलाप अधिनियम 1986 का प्रयोग करते हुए एसटीएफ उत्तराखंड ने गैंगस्टर यशपाल तोमर की 153 करोड़ 29 लाख की चल-अचल संपत्ति जिसमें लग्जरी वाहन में बुलेट प्रूफ फॉर्च्यूनर गाड़ी शामिल है।
जिसको जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार के विधिवत आदेश के बाद एसटीएफ पुलिस ने कुर्क कराया है। आपको बता दें कि उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स की विभिन्न टीमों ने कुर्क वाहनों और आदेश की तामील को उत्तर प्रदेश और दिल्ली रवाना कर दिए हैं।
वहीं गैंग के अन्य सदस्य भी उत्तराखंड एसटीएफ पुलिस की रडार में है ।