प्रदेश की भर्ती घोटाले को लेकर होगी सीबीआई जांच पर इसके बाद –मुख्यमंत्री

प्रदेश में सीबीआई कि जांच कराने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज जिस प्रकार विपक्ष सीबीआई की जांच के लिए दिल्ली से लेकर देहरादून तक धरना कर रहे हैं जब उनको सीबीआई पर भरोसा ही नही है तो फिर ये क्यों
सीएम धामी ने साफ कहा
की मैं CBI जाँच कराने के लिए तैयार हूँ जो परीक्षा घोटाले हुए हैं लेकिन मैं ये फैसला तब लूंगा जब कैलेंडर के हिसाब से तमाम भर्तियां पूरी हो जाएगी सीएम धामी ने साफ कर दिया की मैं नहीं चाहता की हमारे युवाओं के नौकारियों के अवसर किसी जाँच के चलते ना खत्म हो जाए, सीएम धामी के अनुसार कोई भी जाँच अगर होगी तो CBI उस जाँच में समय लगाएगी और 7 से 8 साल तक जाँच चलती रहेगी और भर्ती प्रक्रिया भी लटकी रहेगी










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें